Breaking

26 August 2018

हो जाईये तैयार नई वाली Bajaj pulsar के लिए, इन बेहतरीन खूबियों के साथ होगी लॉन्च

हो जाईये तैयार नई वाली Bajaj pulsar के लिए, इन बेहतरीन खूबियों के साथ होगी लॉन्च 

Bajak launch his new model of plusar


बजाज ऑटो ने भारत मे अपने सफर की शूरुवात एक स्कूटर बनाने वाली कंपनी के तौर पर की थी। लेकिन जब इस कंपनी ने पल्सर के साथ स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में कदम रखा तब इस सेगमेंट को कंपनी ने पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया था। अब भी पल्सर ब्रांड कंपनी की पहचान बना हुआ है। लेकिन बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए जल्द ही कंपनी पल्सर सीरीज का नया अवतार लॉन्च करने वाली है। 



स्टाइल में नई पल्सर बाइक अपने प्रतिद्वंद्वी से काफी आगे होगी। नए एलाय व्हील्स के साथ कई बेहतरीन फीचर्स भी इस बाइक में देखने को मिलेंगे। डोमिनार 400 की तरह आने वाले सभी पल्सर बाइक्स में एलईडी लाइट देखने को मिलेंगी। साथ ही नए सस्पेंशन से भी आने वाली सारी पल्सर बाइक्स लैस होंगी।



आने वाली सारी पल्सर बाइक्स एबीएस से लैस होंगी क्योंकि 1 अप्रैल के बाद 125 सीसी इंजन से बड़ी बाइक्स में एबीएस अनिवार्य होगा। यह नियम भारत सरकार द्वारा पारित किया गया है। बेहतरीन फीचर्स से लैस होने की वजह से सभी पल्सर बाइक्स की कीमतों में 15 से 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी देखी जाएगी।



नई पल्सर बाइक सीरीज में पल्सर 180 बाइक को कंपनी अलविदा कह सकती है। 2019 यानी अगले साल के त्योहारी सीजन में सारी पल्सर बाइक्स नए अवतार में लॉन्च की जा सकती है। तो नई पल्सर बाइक के बारे में आपकी क्या राय है हमे जरूर बताएं और हमे लाइक एव फॉलो करना न भूलें।

No comments:

Post a Comment

If you have any suggestions please tell me know

PM Jan dhan Yojna 2nd 500 Rs. Allotment Time table

PM Jan dhan Yojna 2nd 500 Rs. Allotment Time table money will be deposited as per the last digit of the account number between May 4 to 11 Y...