Breaking

30 October 2018

October 30, 2018

Flipkart Big Diwali Sale

Flipkart Big Diwali Sale शुरू होगी 1 नवंबर से, यह स्मार्टफोन होंगे हद से ज्यादा सस्ते
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट एक बार फिर से दिवाली सेल लेकर आ रही है। फ्लिपकार्ट ने रविवार को बिग दिवाली सेल की घोषणा की जो 1 नवंबर से शुरू होकर 5 नवंबर तक चलेगी। इस सेल में मोबाइल्स, टीवी, एप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और घर के सामान पर डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने एसबीआई बैंक से हाथ मिलाया है। एसबीआई कार्ड से भुगतान करने पर इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान फोन पे के जरिये पेमेंट करने पर कैशबक भी मिलेगा। इसके अलावा बिना ब्याज वाली ईएमआई का लाभ भी मिलेगा। वहीं, डेबिट कार्ड पर ईएमआई की सुविधा भी ली जा सकती है। पांच दिन तक चलने वाली इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर्स और बायबैक गारंटी मिलेगी।
फ्लिपकार्ट ने पहले ही कुछ स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट की जानकारी दे दी है। इस सेल में Nokia 5.1 Plus पर 500 रुपये की छूट मिलेगी और इसे सिर्फ 10,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Xiaomi Redmi Note 5 Pro को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ सिर्फ 12,999 रुपये में बेचा जाएगा। इस सेल में Honor 9N के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा इस सेल में Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,990 रुपये, 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,990 रुपये और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसके अलावा Realme 2 और Realme C1 को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस सेल में Oppo F9 को 18,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में iPhone X, Samsung Galaxy S8, Asus Zenfone 5Z, Honor 10, Poco F1, Nokia 6.1 Plus, Oppp F9 Pro, Vivo V11 Pro और Motorola One Power पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जाएगा। हाल ही में लॉन्च हुए Lenovo K9, Lenovo A5 को 8,999 रुपये और 5,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

12 October 2018

October 12, 2018

GCSR 2002 Raja Niymo Leave rules Gujarat Employees

GCSR 2002 Raja Niymo Leave rules Gujarat Employees



Gcse Results 2002, Gcse Subjects 2002, Gcsr 2002, Gcsr 2002 In Gujarati, Gcsr 2002 Leave, Gcsr 2002 Leave Gujarati, Gcsr 2002 Rules, The Gcsr 2002 (Traveling Allowance

Child Care Leave Rules Railways, Leave Encashment Rules, Leave Encashment Rules For Central Government Employees, Leave Encashment Rules For Private Company, Leave Encashment Rules Railway Employees, Leave Rules, Leave Rules 1972, Leave Rules 1981, Leave Rules Aai, Leave Rules Aiims, Leave Rules Air Force, Leave Rules Amu, Leave Rules Ap, Leave Rules Ap Teachers, Leave Rules Army, Leave Rules As Per Factory Act, Leave Rules Assam Govt Employees, Leave Rules Ccs, Leave Rules Central Government, Leave Rules Central Govt Employees, Leave Rules Central Govt Employees India, Leave Rules Cil, Leave Rules Circular Portal, Leave Rules Civil Servants Pakistan, Leave Rules Coal India, Leave Rules Contract Employees, Leave Rules Corporate Office, Leave Rules Dopt, Leave Rules Education Department, Leave Rules Education Department Kpk, Leave Rules Education Department Punjab, Leave Rules El, Leave Rules El Cl Sl, Leave Rules Eol, Leave Rules Estacode, Leave Rules For Central Government Employees, Leave Rules For Teachers In Private Schools, Leave Rules For Teachers In West Bengal, Leave Rules In Gujarat Government, Leave Rules In Hindi, Leave Rules In India, Leave Rules In India For Private Sector, Leave Rules In Jharkhand, Leave Rules In Psu Banks, Leave Rules In Railway, Leave Rules In Telangana In Telugu, Leave Rules In Telugu, Leave Rules Indian Air Force, Leave Rules Odisha, Leave Rules Of Assam Government, Leave Rules Of Bangladesh Government, Leave Rules Of Calcutta University, Leave Rules Of Central Government Employees, Leave Rules Of Indian Railway, Leave Rules Of Punjab Government Employees, Leave Rules Of Tripura Government Employees, Leave Rules Of Wb Govt Employees, Leave Rules On Medical Ground, Leave Rules Railway Pdf, Leave Rules Railways, Leave Rules Rajasthan, Leave Rules Revised, Leave Rules Rsr, Leave Rules Sbi, Leave Rules School Teachers, Leave Rules Scr, Leave Rules Shops And Establishment Act, Leave Rules Sindh, Leave Rules Sindh Government, Leave Rules South Africa, Leave Rules State Govt Employees, Leave Rules Swamy, Leave Rules Swamy Handbook, Leave Rules Tamilnadu Government Employees, Leave Rules Telangana, Leave Rules Telugu, Leave Rules Tn Govt, Leave Rules To Ap Government Employees, Leave Rules To Employees, Leave Rules Tripura, Leave Rules Ts, Leave Rules Ugc, Leave Rules Under Ccs, Leave Rules Under Companies Act 1956, Leave Rules Under Contract Labour Act, Leave Rules Under Factories Act, Leave Rules Under Factories Act 1948, Leave Rules Under Labour Act, Leave Rules Under Shops And Establishment Act, Leave Rules Up Government Employees, Leave Rules Uttarakhand Govt, Leave Rules Wapda, Leave Rules West Bengal, Leave Rules West Bengal Primary Teacher, Leave Rules West Bengal School Teachers, Leave Rules While On Deputation, Leave Rules While On Tour, Leave Rules With Latest Instructions, Leave Travel Rules, Leave Wages Rules, Leave Wages Rules In India, Leave Web Rules, Paternity Leave Rules Rajasthan, Revised Leave Rules 1981, Rsr Leave Rules In Hindi, Sick Leave Rules And Regulations, Tamil Nadu Leave Rules

7. Exercise and delegation of powers : (1) The nature of powers specified in column 3 of
Appendix-I, annexed to these rules shall be exercised by the authority specified in Column4
to the extent specified in column 5 thereof.
(2) Subject to the provision of sub-rule (1), the powers under these rules shall not be
exercised or delegated except in consultation with the Finance Department.

Important Link To Download GCSR rules 2002 :




Download GCSR 2002 pdf file click here

10 October 2018

October 10, 2018

Festival big sell

दिवाली के मौके पर अमेज़न सेल में Mi A2, Redmi Y2, Redmi 6 Pro पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया अपने ग्रहकों के लिए 10 अक्टूबर से ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल लेकर आ रही है। दिवाली के त्यौहार को ओर खास बनाने के इरादे से इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर्स, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स मिलेंगे। इस सेल के दौरान शाओमी ब्रांड के कई हैंडसेट पर भी छूट दी जाएगी जिसकी घोषणा आज कर दी गई है। चलिए जानते हैं शाओमी के किस स्मार्टफोन पर कितना डिस्काउंट मिलेगा।
अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में Xiaomi Mi A2 पर पहली बार डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल के दौरान आपको Mi A2 पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा और इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट और डुअल रियर कैमरा वाले इस स्मार्टफोन को भारत में इसी साल जुलाई में 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।

इसके अलावा इस सेल में Xiaomi Redmi Y2 पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस हैंडसेट के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को भी पहली बार कम कीमत पर बेचा जाएगा।
अमेज़न ग्रेट इडियन फेस्टिवल सेल के दौरान Redmi 6 Pro पर 1,000 रुपये की छूट एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलेगी। इस फोन को भारत में 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसी के साथ Redmi 6A की फ्लैश सेल 10 अक्टूबर सुबह 8 बजे से लगेगी और यह फोन हर 2 घंटे के बाद बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि Redmi 6A की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है।

09 October 2018

October 09, 2018

Petrol rate decrease

डीजल-पैट्रोल के रेट 4 रुपए घटे

चंडीगढ़(साजन) : यू.टी. प्रशासन ने शुक्रवार को शहरवासियों को बड़ी राहत दी। पैट्रोल और डीजल के दामों में 1.50 रुपए की कटौती कर दी गई। केंद्र सरकार की ओर से अढ़ाई रुपए घटाए गए थे, लिहाजा अब चंडीगढ़ के लोगों को चार रुपए कम देने होंगे। पैट्रोल और डीजल के रेट कम करने की कवायद तभी से शुरू हो गई थी, जब केंद्र सरकार ने 2.50 रुपए कम कर दिए थे व यू.टी. को भी दाम कम करने को कहा गया था। सरकार की ओर से दाम कम करने के बाद से प्रशासन वीरवार रात से कसरत करता रहा।

ये होंगे नए रेट
रेट कम होने से पहले शहर में पैट्रोल 80.85 रुपए प्रति लीटर था। अब दाम कम होने के बाद इसकी कीमत 76.85 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। इसी तरह 73.36 रुपए बिकने वाला डीजल अब 69.36 रुपए प्रति लीटर में मिल सकेगा। हालांकि इन रेट्स में हमेशा की तरह अलग-अलग कंपनियों के अपने रेट्स होने के चलते 5-7 पैसे का अंतर हो सकता है।

पैट्रोल-प्रति लीटर
पहले : 80.85
अब : 76.85

डीजल-प्रति लीटर
पहले : 73.36
अब : 69.36

08 October 2018

October 08, 2018

Official announced on petrol rate

भारत में हर दिन पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से पुरा देश परेशान है। देश में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90 रूपए के ऊपर चलीं गयी है इससे वाहन चालकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।



देश में पेट्रोल दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से केंद्र सरकार नें बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार 5 अक्टूबर से पेट्रोल पर लगी ऐक्साइज ड्यूटी 2.50 रूपए कम करेगी इससे पेट्रोल 2.50 रूपए सस्ता होगा। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को भी सुचना दि है की वो भी 2.50 रुपए वॅट कम करें। अगर राज्य भी टैक्स कम करेंगे तो पेट्रोल की कीमत 5 रुपए कम होगी। फिलहाल अब 2.50 रुपए कम हुई है।

04 October 2018

October 04, 2018

Honda launch his new bike

रॉयल एनफील्ड और यूएम रेनेगेड की बाइक्स को कड़ी चुनौती देगी होंडा की ये बाइक


जयपुर। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारत में 2020 में अपनी नई क्रूजर बाइक लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस बाइक को भारतीय बाजार में Rebel 300 नाम से लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को भारत में ही तैयार किया है। माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक की कीमत काफी कम रखने जा रही है।


आपको बता दें कि इस नई Rebel क्रूजर बाइक में दो इंजन ऑप्शन देने जा रही है। होंडा इस नई Rebel क्रूजर बाइक में 300 सीसी वेरिएंट में लॉन्च करेगी। जानकारी के अनुसार इस शानदार बाइक में 286 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन इस बाइक को 27.3 पीएस की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगी। वही यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस की जाएगी।



अगर हम इस बाइक के स्टाइल और लुक की बात करें तो इसें कंपनी ने क्रूजर बाइक रेट्रो स्टाइल लुक के साथ पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी इस बाइक के साथ ग्राहकों के पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करने का भी ऑप्शन देगी। वही यह कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च की जाएगी। इस नई बाइक में कंपनी ने चौड़े हैंडलबार, लो स्लंग सीट दी गई है।

माना जा रहा है कि कंपनी भारत में इस बाइक को 471 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। यह इंजन बाइक को 45.9 बीएचपी की पावर के साथ शानदार 45 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगी। माना जा रहा है कि इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस किया जाएगा।

PM Jan dhan Yojna 2nd 500 Rs. Allotment Time table

PM Jan dhan Yojna 2nd 500 Rs. Allotment Time table money will be deposited as per the last digit of the account number between May 4 to 11 Y...